अजब-गजबस्वास्थ्य

आज से ही रोजाना खाना शुरू कर दें Beans, कमाल के हैं फायदे

हरी सब्जियां सेहत के लिए हमेशा ही फायदेमंद रहती हैं लेकिन क्या आपको पता है beans खाने से न केवल हड्डियों को मजबूती मिलती है बल्कि कई और बड़े फायदे भी होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि रोजाना बींस खाने से आपकी सेहत को क्या फायदा होता है।

53 करोड़ के बंगले में रहती है यह हॉलीवुड सिंगर… 

आज से ही रोजाना खाना शुरू कर दें Beans, कमाल के हैं फायदेहड्डियों को मिलती है मजबूती
शरीर में विटामिन के की मात्रा सही होनी चाहिए ताकि वो प्रोटीन का उत्सर्जन कर सके जिससे हड्डियों को कैल्शियम मिले। इसके लिए एक कप उबले हुए बींस खाएं इससे आपको 20 माइक्रोग्राम विटामिन के मिलता है। 

कम होती है कैलोरी की मात्रा
बींस में कैलोरी की मात्रा कम होती है। इस वजह से बींस का रोजाना सेवन करना वजन कम करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है। 

26 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार राशिफल, जानें क्या कहते हैं शनिवार के आपके सितारे

फाइबर की पर्याप्त मात्रा
बींस में फाइबर की पर्याप्त मात्रा मौजूद रहती है। इसे रोजाना खाने से डाइजेशन ठीक रहता है और कब्ज में भी आराम मिलता है।

 विटामिन सी
शरीर को हर विटामिन की जरूरत होती है। बींस को खाने से विटामिन सी की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है जिससे फ्री रेडिकल डैमेज होने की समस्या नियंत्रित होने लगती है। 

 

 

Related Articles

Back to top button