राष्ट्रीय
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में IIT DELHI हुई पीछे, IISc का रैंक भी गिरा
टाइम्स हाईयर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2018 के मुताबिक देश के उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) और शीर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। इस बार भारत का प्रदर्शन कमजोर पड़ा है।
पिछले साल IISC 201-250 वर्ग में थी इस बार घटकर 251-300 के वर्ग में जबकि IIT दिल्ली और IIT कानपुर 401-500 के वर्ग से गिरकर 501 से 600 के वर्ग में आ गए हैं। वहीं IIT मद्रास 401 से 500 के वर्ग से गिरकर 601 से 800 के वर्ग में आ गए हैं। भारत का टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शीर्ष 200 की सूची से बाहर हो गया है।
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
शीर्ष 1,000 विश्वविद्यालयों में भारतीय विश्वविद्यालयों की तादाद 31 से घटकर 30 रह गई है। IISC की रैंकिंग में बड़ी गिरावट की वजह रिसर्च इन्फ्लूएंस स्कोर और अनुसंधान आमदनी में कमी आना है।
इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां
वैश्विक स्तर की अगर बात करें तो यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज दूसरे स्थान पर है।
आपको बता दें कि टाइम्स हाईयर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का अपना 14वां सालाना संस्करण प्रकाशित कर दिया है। इस रैंकिंग में 77 देशों के शीर्ष 1,000 विश्वविद्यालयों को जगह दी जाती है।