अपराधउत्तर प्रदेश
सुहागरात में जब दुल्हन सिमटकर बाहों में समाई, तो दूल्हे ने पुलिस ने कहा ‘मेरे साथ धोखा हुआ’
![सुहागरात में जब दुल्हन सिमटकर बाहों में समाई, तो दूल्हे ने पुलिस ने कहा 'मेरे साथ धोखा हुआ'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/PULICE.png)
शादी के अरमान सजाए हुए एक दूल्हे का सपना उस वक्त चूर-चूर हो गया जब वह अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने वाला था। सुहागरात के पलों को यादगार बनाने के लिए उसने बहुत सी तैयारियां की पर जब दुल्हन उसके सामने आई और इसके बाद जिस सच्चाई का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। मामला यूपी के उन्नाव जिले का है।
![सुहागरात में जब दुल्हन सिमटकर बाहों में समाई, तो दूल्हे ने पुलिस ने कहा 'मेरे साथ धोखा हुआ'](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/PULICE.png)
उसने तहरीर देते हुए बताया कि जिससे उसकी शादी हुई वह मंगलामुखी(किन्नर) है। उसके आरोप के बाद गांव की आशा ने दुल्हन का मेडिकल भी कराया। तब पत्नी के अयोग्य होने की बात प्रमाणित भी हो गई। दूल्हे की सूचना के बाद कन्यापक्ष के लोग दुल्हन को लेकर चले गए। इसके बाद दूल्हा ने ससुरालीजनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
एक सप्ताह हो जाने के बाद किसी नतीजे पर न पहुंच पाने वाली पुलिस से जब इस मामले की जानकारी की गई तो बताया गया कि आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाना संभव होगा।