स्पोर्ट्स
पीबीएल : घरेलू कोर्ट पर हारी अवध वारियर्स, हैदराबाद हंटर्स की पहली जीत
लखनऊ। नवाबों के शहर में प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सत्र में लखनऊ चरण के दूसरे मैच में पीवी सिंधु की अगुवाई वाली हैदराबाद हंटर्स ने अवध वारियर्स की घरेलू टीम को हराकर लीग में 2-1 से अपनी पहली जीत दर्ज की। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में इस हार के साथ अवध वारियर्स का घरेलू कोर्ट पर जीत का सपना टूटा।
घर में हैदराबाद हंटर्स का शिकार हो गई अवध वारियर्स
हालांकि अवध वारियर्स ने टाई के अंतिम दो मैच जीते लेकिन वह जीत से दूर रही। महिला सिंगल्स में हैदराबाद हंटर्स से पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की तन्वी लाड कोे हराया। वहीं दोनों ही टीमें अपना ट्रंप मैच गंवा बैठी।
इस सीजन में यह पहली बार है जब टीमें अपना ट्रम्प मैच हार गई हो। इसके चलते दोनों ही टीमों को एक अंक का नुकसान हुआ। पीबीएल में ट्रंप मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते है जबकि हारने वाली टीम को एक अंक गंवाना पड़ता है।
दोनों ही टीमों ने गंवाएं ट्रंप मैच
मेजबान टीम के खाते में कोई अंक नहीं था इसलिए ट्रम्प मैच हारने से उसके अंकों की संख्या -1 हो गई। हैदराबाद ने शुरुआती तीन मैचों में जीत से 3 – (-1) की बढ़त बनाई। शुभांकर डे बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी अपनी टीम अवध वॉरियर्स को दिन का पहला मैच नहीं जिता पाए। दूसरी ओर अवध की जोड़ी अपना ट्रंप मैच हार गई।
मिक्स डबल्स के इस दूसरे मैच में मेजबान टीम ने क्रिस्टीना पैडरसन और शिन बेक चेयोल को उतारा था। वहीं हैदराबाद के लिए पुरूष सिंगल्स के ट्रंप मैच में हैदराबाद के डैरेन लियू को अवध वारियर्स के वांग विंग की विंसेट ने 15-14, 15-9 से मात दी। ट्रंप मैच पहले ही गंवा चुकी अवध वारियर्स को इस अंक का कोई फायदा नहीं मिला।
वहीं हैदराबाद की मैच में 2-0 से बढ़त हो गईं टीम को ट्रंप मैच गंवाने के चलते नकारात्मक अंक भी मिला। हैदराबाद हंटर्स से ब्लादीमिर इवानोव व एन.सिक्की रेड्डी ने अवध वारियर्स की शिन बेक चेयोल व क्रिस्टियाना पेडरसन को सीधे गेम में 15-12, 15-14 से हराया। जीत से हैदराबाद हंटर्स को 2-0 की बढ़त मिली, यह मैच अवध वारियर्स का ट्रंप मैच था। इस मैच में पहला गेम शानदार रहा। शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबर था और फिर अवध की जोड़ी ब्रेक में 8-7 के स्कोर के से आगे थी। हैदराबाद की जोडी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-11 और फिर 12-12 से बराबर किया और यहां से लगातार तीन अंक लेते हुए गेम जीत गए।
दूसरे गेम में हैदराबाद की जोड़ी 0-6 से पीछे थी। धीरे-धीरे सिक्की और इवानोव ने वापसी की और 7-7 से बराबरी कर ली। ब्रेक में भी यह जोड़ी 8-7 की बढ़त के साथ गई। यहां से फिर इस जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत हासिल की। तीसरा मैच महिला सिंगल्स में हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की तन्वी लाड को 15-8, 15-8 से हराया। पहले गेम में सिंधु पूरी तरह से हावी रहीं। सिंधु ने 5-1 की बढ़त लेने के बाद ब्रेक में 8-1 से आगे गई। ब्रेक के बाद तन्वी ने कुछ अंक लिए लेकिन वह सिंधु के बराबर नहीं पहुंच सकीं।
दूसरे गेम में तन्वी पीछे थीं लेकिन वह अंक जुटाती रही थीं। तन्वी 0-3 से पीछे होने के बाद भी 3-5 स्कोर करने में सफल रही लेकिन वह सिंधु को रोक नहीं पाई। सिंधु ब्रेक में 8-4 के स्कोर से आगे गई और 15-8 से गेम के साथ मैच भी जीत लिया। हैदराबाद के लिए पहला मैच सौरभ वर्मा ने जीता। उन्होंने अवध वारियर्स के शुभांकर डे को 14-15, 15-12, 15-10 से हराया। इस जीत से हैदराबाद हंटर्स को एक अंक की शुरूआती बढ़त मिली। बीते साल इसी कोर्ट पर हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूनामेंट में उपविजेता रहे सौरभ वर्मा की शानदार कोर्ट कवरेज को शुभांकर डे कड़ी टक्कर नहीं दे सके।
शुभांकर ने पहले गेम में कुछ अच्छे शाॅट खेलते हुए कांटे की टक्कर में पहला गेम 15-14 से जीता। इस गेम में दूसरे गेम में तीन बार के नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा ने इसी कोर्ट पर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और रणनीति बदलते हुए 15-12 से जीत दर्ज की।
उन्होंने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस पर आक्रामक अंदाज से अपनी बढ़त बनाई। दूसरे गेम में 12-12 से बराबरी के बाद सौरभ ने अंक जुटाते हुए 15-12 से जीत दर्ज की। निर्णायक व तीसरे गेम में सौरभ ने 11-7 अंक के बाद से लगातार अंक जुटाते हुए 15-10 से जीत के साथ मैच में भी जीत दर्ज की।
इसके बाद मिक्स डबल्स में अवध वारियर्स को ट्रंप मैच में हार से झटका लगा। इस मैच में अवध वारियर्स ने शिन बेक चेयोल व क्रिस्टियाना पेडरसन पर भरोसा जताया जो उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। यह मैच हैदराबाद हंटर्स के ब्लादीमिर इवानोव व एन.सिक्की रेड्डी ने 15-12, 15-14 से जीता। इस जीत से हैदराबाद की बढ़त 2-0 हो गई लेकिन अवध वारियर्स का चूंकि यह ट्रंप मैच था इसलिए यह मैच गंवाने के चलते अवध वारियर्स के खाते में नकारात्मक अंक जुड़ा।
पहले गेम में अवध वारियर्स की जोड़ी ने पहले कुछ अंक जुटाए। हालांकि हैदराबाद की जोड़ी ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे यह मैच जीता। दूसरे गेम में वारियर्स व हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर हुई लेकिन इवानोव व सिक्की रेड्डी ने 14-14 के स्कोर पर एक तगड़ी सर्विस के सहारे 15-14 से जीत दर्ज की।
हालांकि अवध वारियर्स ने टाई के अंतिम दो मैच जीते लेकिन वह जीत से दूर रही। महिला सिंगल्स में हैदराबाद हंटर्स से पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की तन्वी लाड कोे हराया। वहीं दोनों ही टीमें अपना ट्रंप मैच गंवा बैठी।
इस सीजन में यह पहली बार है जब टीमें अपना ट्रम्प मैच हार गई हो। इसके चलते दोनों ही टीमों को एक अंक का नुकसान हुआ। पीबीएल में ट्रंप मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते है जबकि हारने वाली टीम को एक अंक गंवाना पड़ता है।
दोनों ही टीमों ने गंवाएं ट्रंप मैच
मेजबान टीम के खाते में कोई अंक नहीं था इसलिए ट्रम्प मैच हारने से उसके अंकों की संख्या -1 हो गई। हैदराबाद ने शुरुआती तीन मैचों में जीत से 3 – (-1) की बढ़त बनाई। शुभांकर डे बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी अपनी टीम अवध वॉरियर्स को दिन का पहला मैच नहीं जिता पाए। दूसरी ओर अवध की जोड़ी अपना ट्रंप मैच हार गई।
मिक्स डबल्स के इस दूसरे मैच में मेजबान टीम ने क्रिस्टीना पैडरसन और शिन बेक चेयोल को उतारा था। वहीं हैदराबाद के लिए पुरूष सिंगल्स के ट्रंप मैच में हैदराबाद के डैरेन लियू को अवध वारियर्स के वांग विंग की विंसेट ने 15-14, 15-9 से मात दी। ट्रंप मैच पहले ही गंवा चुकी अवध वारियर्स को इस अंक का कोई फायदा नहीं मिला।
वहीं हैदराबाद की मैच में 2-0 से बढ़त हो गईं टीम को ट्रंप मैच गंवाने के चलते नकारात्मक अंक भी मिला। हैदराबाद हंटर्स से ब्लादीमिर इवानोव व एन.सिक्की रेड्डी ने अवध वारियर्स की शिन बेक चेयोल व क्रिस्टियाना पेडरसन को सीधे गेम में 15-12, 15-14 से हराया। जीत से हैदराबाद हंटर्स को 2-0 की बढ़त मिली, यह मैच अवध वारियर्स का ट्रंप मैच था। इस मैच में पहला गेम शानदार रहा। शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबर था और फिर अवध की जोड़ी ब्रेक में 8-7 के स्कोर के से आगे थी। हैदराबाद की जोडी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-11 और फिर 12-12 से बराबर किया और यहां से लगातार तीन अंक लेते हुए गेम जीत गए।
दूसरे गेम में हैदराबाद की जोड़ी 0-6 से पीछे थी। धीरे-धीरे सिक्की और इवानोव ने वापसी की और 7-7 से बराबरी कर ली। ब्रेक में भी यह जोड़ी 8-7 की बढ़त के साथ गई। यहां से फिर इस जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत हासिल की। तीसरा मैच महिला सिंगल्स में हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने अवध वारियर्स की तन्वी लाड को 15-8, 15-8 से हराया। पहले गेम में सिंधु पूरी तरह से हावी रहीं। सिंधु ने 5-1 की बढ़त लेने के बाद ब्रेक में 8-1 से आगे गई। ब्रेक के बाद तन्वी ने कुछ अंक लिए लेकिन वह सिंधु के बराबर नहीं पहुंच सकीं।
दूसरे गेम में तन्वी पीछे थीं लेकिन वह अंक जुटाती रही थीं। तन्वी 0-3 से पीछे होने के बाद भी 3-5 स्कोर करने में सफल रही लेकिन वह सिंधु को रोक नहीं पाई। सिंधु ब्रेक में 8-4 के स्कोर से आगे गई और 15-8 से गेम के साथ मैच भी जीत लिया। हैदराबाद के लिए पहला मैच सौरभ वर्मा ने जीता। उन्होंने अवध वारियर्स के शुभांकर डे को 14-15, 15-12, 15-10 से हराया। इस जीत से हैदराबाद हंटर्स को एक अंक की शुरूआती बढ़त मिली। बीते साल इसी कोर्ट पर हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूनामेंट में उपविजेता रहे सौरभ वर्मा की शानदार कोर्ट कवरेज को शुभांकर डे कड़ी टक्कर नहीं दे सके।
शुभांकर ने पहले गेम में कुछ अच्छे शाॅट खेलते हुए कांटे की टक्कर में पहला गेम 15-14 से जीता। इस गेम में दूसरे गेम में तीन बार के नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा ने इसी कोर्ट पर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और रणनीति बदलते हुए 15-12 से जीत दर्ज की।
उन्होंने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस पर आक्रामक अंदाज से अपनी बढ़त बनाई। दूसरे गेम में 12-12 से बराबरी के बाद सौरभ ने अंक जुटाते हुए 15-12 से जीत दर्ज की। निर्णायक व तीसरे गेम में सौरभ ने 11-7 अंक के बाद से लगातार अंक जुटाते हुए 15-10 से जीत के साथ मैच में भी जीत दर्ज की।
इसके बाद मिक्स डबल्स में अवध वारियर्स को ट्रंप मैच में हार से झटका लगा। इस मैच में अवध वारियर्स ने शिन बेक चेयोल व क्रिस्टियाना पेडरसन पर भरोसा जताया जो उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। यह मैच हैदराबाद हंटर्स के ब्लादीमिर इवानोव व एन.सिक्की रेड्डी ने 15-12, 15-14 से जीता। इस जीत से हैदराबाद की बढ़त 2-0 हो गई लेकिन अवध वारियर्स का चूंकि यह ट्रंप मैच था इसलिए यह मैच गंवाने के चलते अवध वारियर्स के खाते में नकारात्मक अंक जुड़ा।
पहले गेम में अवध वारियर्स की जोड़ी ने पहले कुछ अंक जुटाए। हालांकि हैदराबाद की जोड़ी ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे यह मैच जीता। दूसरे गेम में वारियर्स व हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर हुई लेकिन इवानोव व सिक्की रेड्डी ने 14-14 के स्कोर पर एक तगड़ी सर्विस के सहारे 15-14 से जीत दर्ज की।
कल का मैच: पुणे सेवन एसेस बनाम बेंगलुरु