उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

उप शाखा प्रबंधक की कार्यशैली से परेशान उपभोक्ता

सूरतगंज बाराबंकी (दीपक सिंह सरल) : प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुंधियामऊ में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार गुप्ता कोरोना जैसी महामारी में उपभोक्ताओं की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है जहां एक ओर सरकार लॉक डाउन में गरीब किसानों मजदूरों के लिए मुफ्त राशन व उनके खातों में पैसा भेज कर उनके दर्द को कम करने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आर्यव्रत ग्रामीण बैंक के कर्मचारी दिन रात की मशक्कत से लोगों का सहयोग कर रहे हैं परंतु अरविंद कुमार गुप्ता हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जनाब बैंक टाइम में भी मोबाइल आदि देखने में मशगूल रहते हैं हद तो तब हो गई जब एक गरीब महिला महरून्निसा पत्नी ताहिर अली निवासी मीरपुर मजरे बिलौली बीते सोमवार शुबह 9:00 बजे से लाइन में लगकर दोपहर 12:30 बैंक पहुँची तो उससे अभद्रता करते हुए अरविन्द गुप्ता ने कहा जाओ कहीं और जाकर पैसा निकाल लो गरीब महिला ने कहा मैं अनपढ़ महिला हूँ तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा भाग जाओ वर्ना बैंक से नीचे फेंक दूंगा।

कमोबेश बैंक के कर्मचारियों से लेकर और पुलिस विभाग तक ड्यूटी करने वाले लोगों से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया उप शाखा प्रबंधक के अभद्र व्यवहार से आए दिन इसी तरह की शिकायत उपभोक्ता करते रहते हैं जो कि निन्दनीय है क्योंकि इस लॉक डाउन के दौर में गरीबों के खाने के लाले पड़े हैं।

सरकार पूरी तरह से गरीबों तक दवा और भोजन पहुंचाने के लिए गंभीर है परंतु इस तरह के कर्मचारी सरकार के मंसूबों को पलीता लगाने में लगे हैं बीते दिनों क्षेत्र के कई किसानों ने मौखिक और लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों से शिकायत की परंतु कार्रवाई ना होने पर शाखा उपप्रबंधक के हौसले बुलंद है जिससे आए दिन क्षेत्रीय गरीब किसानों व उपभोक्ताओं को तू-तू मैं-मैं करनी पड़ती है अब देखना यह है कि क्या विभाग और सरकार इस पर कुछ संज्ञान लेती है या इसी तरह से शाखा उप प्रबंधक अपनी धाक बनाए अपनी ही धुन में मस्त रहते हैं। फिलहाल क्षेत्र की जनता इनकी कार्यशैली से बहुत परेशान है।


उक्त मामले पर हमारे संवाददाता ने अरविंद कुमार गुप्ता शाखा उप प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुंधियामऊ से बात की तो उन्होंने कहा कि लोगों का काम है हमें बदनाम करना जो भी काम आता है करता हूं मैं किसी को शिकायत का मौका नहीं देता हूँ।


 

Related Articles

Back to top button