Womens World Cup 2025: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन… दीप्ति शर्मा ने ऐसे पलटा मैच, रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: आईसीसी विमेंस वर्ल्डकप 2025 के फाइनल में पूरे हिंदुस्तान की सांसें थमी हुई थीं। 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 39 ओवर तक 200 से ज्यादा रन बना लिए थे, लेकिन तभी मैदान पर उतरीं दीप्ति शर्मा और कहानी पलट गई।
दीप्ति ने 40वें ओवर में अनेरी डर्कसेन को आउट कर भारत को राहत दिलाई। इसके बाद 42वें ओवर में उन्होंने कप्तान लौरा वॉलवार्ट को भी पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में उन्होंने एक और विकेट चटका दिया और स्टेडियम भारतीय फैंस के उत्साह से गूंज उठा। आखिरी ओवरों में उन्होंने नादिन डीक्लर्क को आउट कर भारत को इतिहास रचाने का मौका दिया।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया, और महिला क्रिकेट की दुनिया को मिला नया चैंपियन- भारत!
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। इसमें शेफाली वर्मा के 87, दीप्ति शर्मा के 58, स्मृति मंधाना के 45, और ऋचा घोष के 24 गेंदों में 34 रनों की अहम पारियां शामिल रहीं।
साउथ अफ्रीका की टीम जवाब में 246 रन पर ढेर हो गई। दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली और श्रीचरणी ने 2 और 1 विकेट अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने महिला वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया- और एक बार फिर साबित किया कि मेहनत, संयम और आत्मविश्वास से कोई भी असंभव लक्ष्य जीता जा सकता है।



