![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/himanshi-kashyap_1459932632.jpeg)
![himanshi-kashyap_1459932632](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/himanshi-kashyap_1459932632-300x140.jpeg)
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर की शादी जून 2014 में हुई थी। शादी के इतने कम समय बाद ही उनकी बहू हिमांशी ने आज, अपने आप को बाथरूम में बंद कर पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली।
हिमांशी को आज घायल अवस्था में यशोदा अस्पताल में लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची
सांसद परिवार का दावा है कि उनकी 26 वर्षीय बहू ने खुद को बाथरूम में लॉक कर गोली मारी थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
हिमांशी की कथित आत्महत्या की घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
इस घटना के बाद गाजियाबाद एसएसपी और एएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप के घर जांच के लिए पहुंचे हैं।हिमांशी नरेंद्र कश्यप के बड़े बेटे सागर की पत्नी थी। हिमांशी के पिता बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरा लाल कश्यप हैं।