खुलासा, महाराष्ट्र का एक बड़ा राजनेता दाऊद से करता है रोजाना बात
भारत का नंबर वन भगोड़ा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर नए खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान में रहकर आज भी भारत में अपने लोगों से बदस्तूर बात करता है। दाऊद का फोन भारत में जिन लोगों के पास आता है उनमें हाई प्रोफाइल लोगों के साथ कई इंडियन पॉलिटिश्यन्स भी शामिल है। इन बातों का खुलासा दाऊद के टेलीफोन नंबरों की पड़ताल करने से हुआ है। गुजरात के दो हैकरों मनीष भंगाले और जयेश शाह ने पाकिस्तान टेलीकॉम कंपनी पीटीसीएल के डेटाबेस को हैक करके इन नंबर्स की डिटेल निकाली है।
किसके नाम से रजिस्टर्ड है यह नंबर्स
इंडिया टुडे के मुताबिक पाकिस्तान में दाऊद D13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, डेवलपमेंट अथॉरिटी, क्लिफ्टन, कराची के पते पर रहता है। दाऊद के घर में चार टेलीफोन कनेक्शन है, चारों दाऊद की बीवी मेहजबीं शेख के नाम रजिस्टर्ड है। इन्हीं नंबरों से भारत में दाऊद और उसकी फैमिली लगातार बात करती है। सभी कॉल डिटेल्स 5 सितंबर 2015 से 5 अप्रैल 2016 (7 महीने) के बीच के है। हैरानी वाली बात यह पड़ताल में जिन 10 नंबरों इंटरनेशनल नंबर्स पर सबसे ज्यादा बात होने का खुलासा हुआ हैं इनमें पांच नंबर भारत के थे, 4 नंबर संयुक्त अरब अमीरत के और एक नंबर ब्रिटेन के एक अंतरराष्ट्रीय बैंक का है।
ये हैं दाऊद के चार नंबर
– 021-3587**19
– 021-3587**39
– 021-3587**99
– 021-3587**99
चारों नंबर पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी पीटीसीएल के हैं।
कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद जिन लोगों से बात करता है उनमें भारत के कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल है। बताया जा रहा है दाऊद भारतीय राजनेताओं के लगातार संपर्क में है। अभी तक इन नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
भारत के इस नंबर ने सबसे ज्यादा चौंकाया
दाऊद ने भारत में जिन नंबरों पर बता की है। उनमें एक नंबर ने सभी को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि यह नंबर महाराष्ट्र के किसी बहुत बड़े राजनेता है। हालांकि उनके नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। जब इस संबंध में राजनेता से संपर्क किया गया तो उनका कहना था पहले वो बिल भेजें जिसमें उसके नंबर पर दाऊद के फोन आने की बात कही जा रही है।
खुफिया एजेंसियों के पास भी ये नंबर
जानकारी के मुताबिक दाऊद को लेकर भारत ने जितने भी डोजियर पाकिस्तान को सौंपे हैं उनमें भी दाऊद के इन फोन नंबर्स का जिक्र है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ को भी ये नंबर्स दे चुके हैं। हैकर्स का कहना है कि पीटीसीएल की वेबसाइट को हैक करके बिल हासिल करना मुश्किल था। दाऊद के क्लिफटन रोड वाले मेंशन में कोई भी फोन कनेक्शन उसके नाम से नहीं है। सभी कनेक्शन उसकी वाइफ के नाम से हासिल किए गए हैं। यूएई के एक नंबर पर 0097156718**88 पर लगातार बात होती है। यह नंबर एक सिक्युरिटी फर्म का बताया गया है।