अन्तर्राष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से डरी कांग्रेस, सीएम अशोक गहलोत खुद बने पोलिंग एजेंट

जयपुर। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मतदान से ठीक पहले शिवसेना गठबंधन को अपना समर्थन देकर सभी को चौंका दिया है। वहीं हरियाणा में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को मैदान में उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है। राजस्थान में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन किया है। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस ने जयराम रमेश, मंसूर अली खान को मैदान में उतारा है।

राज्यसभा की 15 राज्यों की 57 सीटों पर पहले से ही 41 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। शेष बचीं चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के विधायक विधानसभा पहुंचने शुरू हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button