AIMIM को लगा बड़ा झटका, इंदौर में नहीं मिली औवेसी को सभा की मंजूरी
इंदौर : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम चुनाव की हलचल तेज है, जहां एआईएमआईएम भी नगर निगम चुनाव में अपना दम दिखाती नजर आ रही है। वहीं इंदौर में होने वाली एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की सभा को मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते अब यह सभा निरस्त हो सकती है। गुरुवार को ओवैसी की यह सभा शहर के मध्य क्षेत्र बंबई बाजार में होने वाली थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट और कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सभा की अनुमति नहीं दी गई है।
साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में एआईएमआईएम ने अपनी दस्तक दे दी है, जहां नगर निगम चुनाव के तहत एआईएमआईएम ने शहर में अपने चार से पांच प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी के साथ एआईएमआईएम के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस समेत सभी दलों को टक्कर मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अन्य शहरों में भी सभा कर चुके हैं ओवैसी मध्यप्रदेश में जारी नगर निगम चुनाव के बीच कई शहरों में एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां अपने प्रत्याशियों के लिए एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के मैदान में उतरे हैं। इसी के मद्देनजर ओवैसी मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सभा लेते नजर आ रहे हैं, जहां इंदौर से पहले ओवैसी ने जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में सभा लेकर जनता से एआईएमआईएम को वोट देने की अपील की है।