उत्तर प्रदेशवाराणसी

पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे की निशानदेही पर एके-47 व पिस्टल बरामद

बलात्कार सहित सौ से अधिक मुकदमे दर्ज, 450 से अधिक कारतूस बरामद किए गए
मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के करीबी है पूर्व विधायक विजय मिश्रा

-सुरेश गांधी

वाराणसी : पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर उनके अमवां स्थित पेट्रोल पंप पर एके-47, चार मैगजीन, 375 गोली के अलावा विदेशी पिस्टल के नौ कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित विष्णु मिश्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसके बताए गए कई ठिकानों पर जांच की गई। अमवा पेट्रोल पंप पर यह बरामदगी हुई। यह असलहे कहां से आए थे इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया पूर्व विधायक के संबंध मुख्तार से भी रहे हैं। यह भी खंगाला जा रहा है कि उसके साथ किन-किन घटनाओं में शामिल रहा है। सामूहिक दुष्कर्म एवं रिश्तेदार की फर्म हड़पने के आरोप में विष्णु मिश्र फरार चल रहा था। उसे वाराणसी एसटीएफ ने 25 जुलाई को पुणे से गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर एडीजी वाराणसी की ओर से एक लाख का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इन असलहों के मिलने के बाद पूर्व विधायक परिवार की मुश्किलें और बढ़ेंगी। पूछताछ जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, और मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस विचार कर रही कि रिमांड अवधि और बढ़ाई जाए। इस मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्र, नाती विकास मिश्र, भतीजा मनीष मिश्रा और बेटा विष्णु जेल में हैं जबकि पूर्व एमएलसी रामलली मिश्र सहित अन्य अंतरिम जमानत पर हैं। पूर्व विधायक को मध्य प्रदेश के आगर जिले से अगस्त 2020 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन दिनों वह केंद्रीय जेल आगरा में बंद हैं। बेटा विष्णु के खिलाफ गोपीगंज और वाराणसी कोतवाली में पीड़िता को धमकी देने और जालसाजी के आठ मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने मांगी थी कस्टडी रिमांड

शस्त्र रखने और पुलिस के पहुंचने की सूचना पर छोड़कर भागने, कारतूस को कहीं जमीन में दबाने के मामले को लेकर पुलिस ने कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय से अनुरोध किया था। इस मामले में बुधवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान विवेचक को शर्तों के साथ पूछताछ करने व घटनास्थल पर ले जाकर बरामदगी कराने का आदेश हुआ। कोर्ट ने कहा था कि जेल से निकालने से लेकर दाखिल कराने तक एक-एक मिनट की वीडियो रिकार्डिंग करायी जाए।

Related Articles

Back to top button