उत्तर प्रदेशराज्य

AKTU को गूगल देगा 1 लाख डालर की सहायता राशि, कराया जाएगा FATE एग्जाम

लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में मंगलवार को विद्या परिषद और फाइनेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एकेटीयू के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने किया। सेंटर फॉर एडवांस के डायरेक्टर प्रो. मनीष गौड़ के मुताबिक़, एप बनाने के लिए ‘गूगल’ ने एक लाख डॉलर की मदद राशि दी है। इस मदद से गूगल एप्स डेवलपमेंट लैब बनेगी। इसके साथ ही मशीन लर्निंग, डेटा वेरिफिकेशन के साथ फॉर्मर मॉडलिंग रिसर्च सेंटर बनेगा। AKTU को गूगल देगा 1 लाख डालर की सहायता राशि, कराया जाएगा FATE एग्जाम

बैठक में लिए गए ये खास निर्णय…

– एकेटीयू अपने अटैच कॉलेजों में फैकल्टी की आपूर्ति के लिए फैकल्टी एप्टीट्यूट टेस्ट ‘फेट’ (FATE) का एग्जाम जल्द कराया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन एप्टीट्यूट ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किया जाएगा। फेट क्वालीफाई फैकल्टी को यूनिवर्सिटी एप्रोवड फैकल्टी मानेगा और यूनिवर्सिटी की सम्बद्धता में इसे तरजीह दी जाएगी। 
– एकेटीयू से अटैच मैनेजमेंट कॉलेजों में पीएचडी कोर्सेज एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी 30 दिसंबर तक एड देगी। इस बार पीएचडी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन इंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
– 2017-18 के बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंटस के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच एक सप्ताह का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
– नए सेशन से 2 सप्ताह का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जाएगा। साथ ही मैनेजमेंट कॉलेजों की संबद्दता(अटैचमेंट) लेते टाइम 2 सप्ताह का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन करना कम्पलसरी होगा। 
– यूनिवर्सिटी में एमटेक/एमआर्क/एमफार्म एवं पीएचडी के शोध प्रबंध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्लैगिअरिस्म की जांच करने के लिए नियमावली बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। स्टूडेंट्स निर्धारित फीस जमा कर अपने शोध प्रबंध में प्लैगिअरिस्म के परसेंटेज की जांच कर सकेगा।

3 महीनें में मिलेगी स्कॉलरशिप

– स्टूडेंट्स को मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) से जोड़ने के लिए वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी मूक्स कोर्सेस से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को जोड़ने के संबंध में पालिसी का निर्धारण करेगी। 
– पीएचडी में प्री-सबमिशन की व्यवस्था को रेशनलाइज करने के लिए आर्डिनेंस में परिवर्तन करने पर सहमति बन गई। स्कोपस रिसर्च जर्नल्स की एक बुकलेट तैयार की है, जिसे जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 
– यूनिवर्सिटी के पीएचडी एवं एमटेक छात्र-छात्राओं को इसी स्टैण्डर्ड स्कोपस पियर रिव्यूड जर्नल्स में पेपर्स पब्लिश करने होंगे। होमी भाभा रिसर्च असिस्टेंसशिप के अंतर्गत यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रर्ड पीएचडी छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी सीधे आरटीजीएस के माध्यम से हर 3 महीने पर स्कालरशिप का भुगतान करेगा। 
– इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 12 दिसम्बर को होने वाले एकेटीयू के 15 वें दीक्षांत समारोह में लगभग 85 पीएचडी छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान किया जाएगा। इसमें 63 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल एवं 1 स्टूडेंट् को चांसलर गोल्ड मैडल दिया जाएगा। 
– 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से गाउन का वितरण एकेटीयू के न्यू कैंपस में किया जाएगा। इस दिन स्टूडेंट्स वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे के साथ ग्रुप फोटोग्राफ सेशन में में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button