करिअर

रेलकर्मी पेंशन की समस्या के लिए 24 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 15 दिसम्बर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वैसे रेल कर्मचारी जो रतलाम मंडल पर कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होकर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं या उनके आश्रित पेंशन प्राप्त कर रहे है और उनके पेंशन में किसी प्रकार की विसंगति है तो उसका निराकरण करने के लिए 15 दिसम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

इस पेंशन अदालत में पेंशन से संबंधित शिकायतें जैसे- पेंशन समय पर नहीं मिलना, पेंशन की राशि घटा/बढ़ा कर दिया जाना, पेंशन किसी कारणवश बंद हो जाना, पेंशन में किसी प्रकार की कटोत्रा किया जाना आदि का निराकरण किया जाएगा।


जिन पेंशन उपभोक्ताओं को अपनी पेंशन संबंधि शिकायतों का निराकरण पेंशन अदालत के दौरान करवानी है वो 24 नवम्बर तक अपना लिखित आवेदन उमेश त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के नाम से भेजें ताकि शिकायतों को शीघ्रता के साथ निपटारा किया जा सके।

ये भी पढ़ें: भाजपा ने मांधाता सीट पर लहराया जीत का परचम, अधिकृत घोषणा का इंतजार

पेंशन अदालत के दौरान पेंशन संबंधि उक्त शिकायतों के अलावा निपटारे की राशि का भुगतान नहीं होने से संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएगी तथा उसका निपटारा भी किया जाएगा। शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता अपने साथ सभी आवश्यक कागजात लेकर 15 दिसम्बर को मंडल कार्यालय रतलाम के पीछे बने एनेक्सी हॉल में प्रात: 10.00 बजे तक आवश्यक रुप से उपस्थित हों।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button