राष्ट्रीय

अभी नहीं मिली बेल 20 अक्टूबर तक आर्यन रहेगा जेल में

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई। जिसके बाद जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की।

बता दें कि आर्यन खान को एक बार फिर से अगले कुछ दिन जेल में ही बिताने पड़ेंगे। अभी तक जहां आर्यन की याचिका खारिज हो जाती थी तो वहीं इस बार आर्यन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। 20 अक्टूबर को आर्यन केस में फैसला सुनाया जाएगा। यानी 6 दिनों तक आर्यन खान समेत अन्य आरोपी जेल में ही रहेंगे।

अदालत में सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा, ‘आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स का सेवन नहीं किया है बल्कि लंबे समय से लेते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड और सूबतों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि वह बीते कई सालों से प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करते रहे हैं। इसके साथ ही अनिल सिंह ने कहा कि अरबाज खान के पास से ड्रग्स मिला है और पंचनामा में इसका साफतौर पर जिक्र किया गया है। यह आर्यन और अरबाज के सेवन के लिए ही था।

आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा कि आर्यन और 5 अन्य की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद आरोपियों को कॉमन सेल में भेज दिया गया है। वायचल ने कहा कि उन्हें बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नहीं है। इस लिए आर्यन और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। खान को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है।

Related Articles

Back to top button