स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने तरणताल से सात पदक निकालकर एक रिकॉर्ड बनाया. एम्मा ने ओलंपिक में चार गोल्ड समेत कुल मिलाकर सात पदक जीते हैं. ये टोक्यो ओलंपिक में उनका चौथा गोल्ड मेडल था. इसके अलावा ओलंपिक में वो दुनिया की दूसरी महिला हैं जिन्होंने सात पदक जीते हैं.
उनसे पहले वर्ष 1952 में रूस की जिम्नास्ट मारिया गोरोखोव्स्काया ने ओलंपिक में सात पदक जीते थे. जिनमें माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी भी हैं. इसके अलावा मैककॉन 4×100 मेडले रिले की ऑस्ट्रेलियाई टीम में थीं जिसने दो बार गत विजेता अमेरिका को मात देकर पदक अपने नाम किया.