बिहारराज्य

रामविलास पासवान की पहली बरसी से पहले तेजस्वी ने लिखा सीएम नीतीश को पत्र

पटना: एलजेपी संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 12 सितंबर को पहली बरसी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। इस चिट्ठी में उन्होंने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की बिहार में प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती या पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह घोषित करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पत्र में लिखा, ‘डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान, दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे। दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की। दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे।’

तेजस्वी ने आगे कहा, ‘आपको तो पता ही है निधन से कुछ दिन पूर्व स्व. डॉ रघुवंश बाबू ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ मांगे पूरी करने की इच्छा व्यक्त की थी। मुझे विश्वास है कि आप उन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे होंगे। रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

आरजेडी नेता ने कहा कि ‘इसी प्रकार रामविलास पासवान सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों उपेक्षितों के सामाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा और विकास के लिए समर्पित किया। वो बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे।’ तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा- ‘मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए।’

Related Articles

Back to top button