मध्य प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में ‘गेम चेंजर’ बनी बसपा, BJP-कांग्रेस दोनों का किया…

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में 'गेम चेंजर' बनी बसपा, BJP-कांग्रेस दोनों का किया...
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में ‘गेम चेंजर’ बनी बसपा, BJP-कांग्रेस दोनों का किया…

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सभी पार्टियों की हार-जीत के कारणों की समीक्षा शुरू हो गई है। उपचुनाव के परिणाम वैसे तो भाजपा के पक्ष में रहे हैं 28 में से 19 सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा वहीं 9 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर सबकी नजर बनी हुई थी, क्योंकि यहां के चुनाव परिणाम सिंधिया की साख से जुड़े हुए थे बता दें कि यहां की सीटों पर बहुजन समाज पार्टी गेम चेंजर साबित हुई है।

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज

उपचुनाव परिणाम के बाद जारी वोटों के आंकड़ों के अनुसार करीब 6 ऐसी सीटें हैं, जहां बसपा (BSP) के प्रदर्शन का प्रभाव जीत हार पर पड़ा है। हालांकि, इसमें से बसपा एक भी सीट नहीं जीत सकी। आंकड़ों के मुताबिक, पोहरी सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार को कांग्रेस से ज्यादा 43,747 वोट मिले। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र धाकड़ की जीत हुई और दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार कैलाश कुशवाहा रहे। इसके अलावा कई सीटों पर बसपा ने बीजेपी या कांग्रेस उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ा है। 4 सीटों पर कांग्रेस तो 2 सीटों पर बीजेपी को नुकसान भी पहुंचाया है।

इन सीटों पर भी प्रभाव

उपचुनाव में बसपा ने 5 सीटों पर पांच अंकों में वोट हासिल किए। इनमें से 2 सीटों पर 40 हजार से ज्यादा वोट बसपा को मिले. उपचुनाव की जौरा सीट पर बसपा उम्मीदवार सोनेराम कुशवाहा को 47 हजार 881 वोट मिले, जबकि मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी राम प्रकाश रजौरिया को 42 हजार 388 वोट मिले. इसके अलावा 2 सीटों पर बसपा उम्मीदवारों को 20 हजार से ज्यादा वोट मिले।

इनमें मेहगांव में बसपा उम्मीदवार योगेश नरवरिया को 21 हजार 960 व मलहरा सीट से अखंड प्रताप सिंह को 20 हजार 424 वोट मिले. दिमनी से बसपा प्रत्याशी को 10 हजार 235 वोट मिले. इन सीटों पर चुनाव परिणाम प्रभावित करने में बसपा प्रत्याशियों की भूमिका अहम मानी जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें सिंधिया का गढ़ ग्वालियर चंबल अंचल की हैं

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button