छत्तीसगढ़

साहूकारी लाइसेंस लेने सराफा भवन में जुटे सराफा कारोबारी

रायपुर: सराफा भवन हलवाई लाइन में साहूकारी लाइसेंस लेने के लिए सोमवार की सुबह से ही सराफा कारोबारी जुटने लग गए थे। साहूकारी लाइसेंस शिविर ठीक 11 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा इस दौरान किसी ने नया लाइसेंस लिया तो किसी ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना। शिविर में तहसीलदार मनीष देव साहू अपनी टीम के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, प्रहलाद सोनी, लक्ष्मीनारायण लहोटी, इंद्रजीत सलूजा, प्रकाश गोलछा, अनिल कुचेरिया, विमल बुरड़, देवेंद्र सोनी, प्रमित नियोगी, रवि कांत लुंकड़, हेमंत सोनी (गज्जू), पंकज जावेरी, ओंकार सोनी के साथ ही अन्य कारोबारी उपस्थित थे।

अध्यक्ष मालू ने बताया कि सराफा कारोबारियों को साहूकारी लाइसेंस लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर सराफा अध्यक्ष एसोसिएशन के द्वारा साहूकारी लाइसेंस शिविर का आयोजन सराफा भवन हलवाई लाइन में किया गया। जहां साहूकारी लाइसेंस शिविर शुरू होने से पहले ही सराफा कारोबारी पहुंचने शुरू हो गए थे। तहसीलदार मनीष देव साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे और ठीक 11 बजे शिविर शुरू हो गया। इस दौरान अधिकांश सराफा कारोबारी जो अपना लाइसेंस का नवीनीकरण या नया लाइसेंस लेना चाहते थे वे शपथ पत्र, 5000 का चालान, पेन कार्ड, आधार कार्ड, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, दो वर्ष का आरटी रिटन, प्रापर्टी का पेपर, आवेदक का बयान तथा संबंधित थाना का चरित्र प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे थे। उन्हें तत्काल तहसीलदार मनीष देव साहू ने नया लाइसेस या लाइसेंस का नवीनीकरण करके दे दिया। जो सराफा कारोबारी अपने साथ कुछ दस्तावेज लाना भूल गए थे उन्हें फिर से बताया गया और वे तत्काल दस्तावेज लेकर पहुंचे और उनका भी नया लाइसेस या लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया।

इस महत्वपूर्ण शिविर के सराफा कारोबारियों ने रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू व उनकी पूरी टीम को बधाई दी और समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष मालू ने भी कारोबारियों को शिविर आयोजित करने का भरोसा दिया और कहा कि सराफा कारोबार से संबंधित जो भी समस्या हो वे सीधे उनसे या उनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button