National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

12वीं के कॉमर्स स्‍टूडेंट्स को CBSE ने किया Alert, जारी किया जरूरी नोटिस

नई दिल्ली: CBSE ने 12वीं के कॉमर्स स्‍ट्रीम के छात्रों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। दरअसल, कक्षा 12वीं के कॉमर्स छात्रों को फेक न्‍यूज सेफेक न्‍यूज में एक ऑडियो के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि टर्म परीक्षा के एकाउंटेंसी पेपर में जो प्रश्‍न गलत था, उसके लिये सीबीएसई बोर्ड 6 अंक देगा।

इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर छात्रों को अगाह किया और कहा कि बोर्ड ने फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है और ना ही आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी की है। ऐसे में सोशल मीडिया और अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर वायरल हो रही खबर फेक है और छात्र ऐसी खबरों पर ध्‍यान ना दें। परीक्षा पर किसी भी प्रकार का अपडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

बता दें, 13 दिसंबर 2021 को कक्षा 12वीं के एकाउंट्स का पेपर था। परीक्षा के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगी कि एकाउंटेंसी पेपर में गलत प्रश्‍न के लिए सीबीएसई बोर्ड 6 ग्रेस मार्क्‍स देगा। इस पर बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि यह बिल्‍कुल बेसलेस और गलत रिपोर्ट है। किसी भी रिपोर्टर ने इस विषय पर सीबीएसई से बात नहीं की है और ना ही बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button