छत्तीसगढ़

सभापति प्रमोद दुबे ने नये विकास कार्यों का लोकार्पण किया

रायपुर: रविवार को नगर पालिक निगम के सभापति और जोन 4 के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने जोन 4 के अंतर्गत आने वाले पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में अरविंद नगर बस्ती में 6 स्नानागार और बैरन बाजार पोटू गली में 2 सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया।

सभापति प्रमोद दुबे की इस सकारात्मक पहल से वार्ड के निवासी समस्त नागरिकों में हर्षित हैं और सभापति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड निवासी वरिष्ठ नागरिक उमा शंकर श्रीवास्तव , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, अनुषा श्रीवास्तव प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी, सुरेश बघेल, अविनाश बेहरा ,चिंता बघेल ,हिमादार लकी, अली,रवि भाई ,भरत भाई ,रामवती सिक्का और वार्ड के निवासी सामाजिक कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button