उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

CM अखिलेश ने की अपनी बल्ले -बल्ले

सपा-सरकार-के-चार-साललखनऊ। बेशक सपा सरकार के चार साल पूरे हो गए। जश्न मना। सीएम अखिलेश यादव ने संभल के उन दो गांवों में भी रोशनी बिखेर दी जो आजादी के बाद भी अंधेरे में थे। सपा के चार साल पूरे होने पर अखिलेश ने यूपी के विकास की गाथा कही। योजनाएं गिनाई और दूसरे राज्यों से यूपी सरकार किस तरह बेहतर है, इसकी तुलना भी की।

पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यकम में मौजूद सीएम अखिलेश यादव को पूरी उम्मीद है कि अगली सरकार उनकी पार्टी की ही होगी। ऐसा दावा यूपी में विकास को लेकर कर रहे हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा कि रिटर्न गिफ्ट का ज़माना है, जनता भी उनकी सरकार को दोबारा चुनकर रिटर्न गिफ्ट दे। जनता का फैसला क्या होगा ये तो 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों से तय होगा लेकिन सीएम अखिलेश यह दावा  जरूर करते हैं कि विकास के दम पर सरकारें रिपीट होती रही हैं। इसलिए उन्हें भी पूरा भरोसा है दोबारा सरकार बनाने में।

सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम ने कहा विपक्षी दल ऑफ लाइन हैं

सप सरकार के चाल साल पूरे होने पर सीएम ने विपक्षी दलों पर तंज कसा। कहा कि वह ऑफ लाइन हैं। सीएम ने कहा कि हमारे मंत्री माननीय अहमद हसन जी अभी कह रहे थे कि विपक्षी दल आउट ऑफ़ नेटवर्क है। उन्होंने कहा जनता के बीच सन्देश है कि हमने काम किया है। जनता पहले से ही मन बना लेती है कि किसे जिताना है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वादे पूरे किये है। गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का कम किया। प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि जो कोई नहीं कर सकता वह काम समाजवादी लोगों ने किया। लोगों ने एक गांव गोद लिया है और हमने कितने लोहिया गांव बना दिए। अच्छा काम करने वालों की सरकारें रिपीट हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चार साल में हर वर्ग और हर तबके के लिए काम किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल विकास के मुद्दे पर बात नहीं करता।

Related Articles

Back to top button