State News- राज्यTOP NEWSउत्तराखंड

सीएम ने किया HDFC बैंक की गोल्ड लोन डेस्क का डिजिटल रूप से शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्यभर में 24 शाखाओं में एचडीएफसी बैंक की गोल्ड लोन डेस्क का डिजिटल रूप से शुभारंभ किया। राजपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए ग्रीनकार्ड का भी शुभारंभ किया। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कार्ड जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सहयोग देने के लिए सरकार और बैंकिंग संस्थानों को मिलकर काम करना चाहिए।

शाखा बैंकिंग प्रमुख अखिलेश कुमार रॉय ने कहा कि एचडीएफसी बैंक उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के हर हिस्से में बैंकिंग की पहुंच बढ़ाने प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि शाखा में न्यूनतम पेपर वर्क और कम शुल्क में गोल्ड लोन उपलब्ध कराया जाएगा। तीन महीने से 24 महीने तक की अवधि के लिए लोन की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button