जिस आदिवासी युवक पर किया गया था पेशाब, आज CM शिवराज ने धोए उसके पैर, किया सम्मान
नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां इस समय आदिवासी पर पेशाब कांड को लेकर इस समय BJP-कांग्रेस की बीच भारी उठापटक जारी है। वहीं इन सबके बीच आज MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल में अपने मुख्यमंत्री आवास में इस कांड के पीड़ित दशरथ रावत से मुलाकात कर बाकायदा उनका सम्मान किया। यही नहीं CM शिवराज ने आज दशरथ रावत के पैर भी खुद धोए। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत के किए पर खुद माफी भी मांगी।
जानकारी दें कि, सीधी के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है। वहीं राज्य के CM सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले में पहले ही सख्ती दिखा चुके हैं जिसके बाद अभियुक्त प्रवेश शुक्ला के घर के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा भी दिया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो बीते मंगलवार को खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए और फिर पेशाब करते हुए देखा गया था। बाद में आरोपी की पहचान BJP से संबंध रखने वाले प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियुक्त पर NSA के तहत कार्रवाई की बात भी कही थी।
वहीं पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी भी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौंपेगी।
इधर खबर लिखे जाने तक आज सीधी वायरल वीडियो के आरोपी प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को देर रात गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए उसका कॉलर पकड़कर ले जाते देखा गया है। जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि, मामले को लेकर शिवराज सरकार बहुत गंभीर है और एक्शन मोड में है।