टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

कोरोना: आंध्रप्रदेश में JCB से उठाकर शव को ले गए श्मशान, कर्मचारी निलंबित…

श्रीकाकुलम: कोरोना महामारी का खौफ लोगों में इस तरह से बैठ गया है कि वे अपने परिजन के शव को देखने तक नहीं आ रहे। लावारिस शव के अंतिम संस्कार करने के लिए हर दिन कोई न कोई अमानवीय घटना देखने को मिल रही है। शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पलासा इलाके में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

यहां एक 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की अपने घर में ही मौत हो गई थी और घर वाले शव को उठाने को तैयार नहीं हुए। फिर बुजुर्ग के शव को जिले के नगरपालिका और स्वास्थ्यकर्मी जमीन खुदाई करने वाली जेसीबी से अमानवीय तरीके से उठा कर ले गए।

लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी के नेता भी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस वीडियो को ट्वीट कर राज्य सरकार की इस रवैये पर सवाल उठाए हैं। इस घटना की खबर तेजी से पूरे राज्य में फैल गई. श्रीकाकुलम जिले के कलेक्टर जे निवास ने आदेश जारी करके दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया और बाकी के कर्मचारियों पर जांच का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button