राज्यराष्ट्रीय

कोरोना वायरस ऐसे तो नहीं हारेगा, ओमीक्रोन वेरिएंट हावी हो जाएगा डेल्टा पर

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट जल्द ही डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो जाएगा। कोरोना का नया स्वरूप जिस तेजी से फैल रहा है यदि इसकी गति यही बनी रही तो अगले एक से डेढ़ महीने में अधिकांश संक्रमित ओमीक्रोन वेरिएंट के होंगे। इसके चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उत्तराखंड में कोविड कंट्रोल के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन प्रो. हेमचंद्रा ने बताया कि कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में चार गुना अधिक संक्रामक है। डेढ़ दिन में ही इसका संक्रमण दोगुना हो जा रहा है। ऐसे में यदि सावधानी नहीं बरती गई तो आने वाले एक-डेढ़ महीने में ही वायरस के इस स्वरूप का प्रसार अत्यधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा-ओमीक्रोन को रोकने का एक ही तरीका है कि भीड़ को नियंत्रित किया जाए। बाजार हो या कोई भी अन्य आयोजन, लोगों के जुटने पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए जिलाधिकारियों को सख्त कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि मरीज बढ़ रहे हैं तो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं और भीड़ एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया जाए। शादी समारोह और अंत्येष्टि में शामिल होने वालों की संख्या सीमित करने को भी कहा गया है। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बचाव एवं सुरक्षा के कड़े उपाय करने के निर्देश दिए। स्थिति पर नजर रखी जाए व स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए ओमीक्रोन को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही प्रतिबंध लगाए जाएं। सभी जिलाधिकारियों को कंटेनमेंट स्ट्रेटेजी, टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, सर्विलांस, क्लीनिकल प्रबंधन, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोरोना मरीज बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू, भीड़ पर प्रतिबंध के साथ ही कार्यालयों, उद्योगों व सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने को भी कहा है।

डेल्टा की तुलना में जल्द आ रहे लक्षण
प्रो.हेमचंद्रा ने बताया कि दुनियाभर में ओमीक्रोन के संक्रमण में यह देखने में आया है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन के लक्षण जल्द आ रहे हैं। हमने देखा कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वालों में बीमारी के लक्षण सात से आठ दिनो में आ रहे हैं लेकिन ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में वायरस के लक्षण तीन से चार दिन में ही सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button