टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य

DELHI: लोकपाल के एक सदस्‍य भी मिले कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में कराए गए भर्ती

नई दिल्ली: लोकपाल के एक सदस्‍य (जस्‍टिस) भी कोराेना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। देश का शायद यह पहला मामला है, जिसमें कोई पूर्व न्यायाधीश और इतने बड़े पद पर बैठा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वहीं, हालात के मद्देनजर उनके परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन होने के लिए कहा जाएगा। संभव है कि सभी की जांच भी कराई जाए और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भी भर्ती कराया जाएगा।

इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कुल 108 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनमें डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं। इनमें 85 को घर पर क्वारंटाइन किया गया है, तो 23 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी 108 लोग उन 2 लोगों के संपर्क में आए थे, जिनकी दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

गौरतलब है कि तब्लीगी मरकज जमात में शामिल लोगों की वजह से पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 386 पहुंच चुके हैं,जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि तब्लीगी जमात के लोगों की रिपोर्ज जैसे-जैसे आती जाएगी, मरीजों की संख्या में इजाफा होता जाएगा।

Related Articles

Back to top button