दिल्ली फिर शर्मसार, शाहबाद डेयरी में 4 लोगों ने नाबालिग लड़की से पार्क में किया गैंगरेप, दोस्त को पीटकर भगाया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का शाहबाद डेयरी आज इलाका एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार यहां एक किशोरी से कथित तौर पर चार बदमाशों द्वारा पार्क में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार 27 जून देर रात अपने दोस्त के साथ घर जा रही 16 साल की लड़की से कथित तौर पर चार बदमाशों ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। जब उसके दोस्त ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर लड़की को जबरन पार्क में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनोंं के साथ शाहबाद डेयरी थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाते हुए इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने जहां चार लोगों द्वारा गैंगरेप की बात कही है, वहीं पुलिस इस मामले में तीन लोगों के शामिल होने की बात कही है।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 27 जून की रात पीड़िता अपने दोस्त के साथ पार्क में थी, इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उसके साथ रेप किया और भाग गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।