राजस्थानराज्य

जिला प्राधिकरण सचिव ने ली बाल विवाह रोको अभियान तथा बाल श्रम योजना की समीक्षा बैठक

जोधपुर : रालसा जयपुर के एक्शन प्लान मई, 2023 के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर द्वारा जोधपुर जिला मुख्यालय तथा समस्त तालुका में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर्स को बाल विवाह रोको अभियान तथा बाल श्रम योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविरों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा की गई।

आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव गौड़ ने सभी पैरा लीगल वालंटियर्स को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक तथा प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में बाल विवाह अभिशाप तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजित बैठक में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ परमेंद्र पूरी गोस्वामी, असिस्टेंट दीपेश प्रसाद, पैनल अधिवक्ता अखिल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button