लखनऊ। इस्लामिया काॅलेज, लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने जिला हाॅकी लीग में खेले गए अपने-अपने मैचों में प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने एसएसबी को 2-1 से हराया।
मैच में दोनों ही टीमों के आक्रमण और डिफेंस ने जानदार खेल दिखाया जिसके चलते पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। वहीं चौथे क्वार्टर में जीत-हार का फैसला हुआ और सभी गोल पेनाल्टी कार्नर से हुए। इसमें स्पोर्ट्स हास्टल से संदीप पाठक ने 49वें मिनट में गोल दागा जिसके जवाब में एसएसबी से नवीन कुमार ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। हालांकि अगले ही मिनट पंकज यादव ने गोल करते हएु स्पोर्ट्स हास्टल की बढ़त 2-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। दूसरे मैच में इस्लामिया काॅलेज ने नेशनल काॅलेज को 2-1 से हराया। इस मैच में भी सभी गोल पेनाल्टी कार्नर से हुए। इस्लामिया काॅलेज से शहाफत अली ने 25वें और किशन यादव ने 43वें मिनट में गोल किए। नेशनल काॅलेज से शाहरूख अली ने 40वें मिनट में गोल किया।
महिला लीगः शांति फाउंडेशन की 4-0 से एकतरफा जीत
वहीं महिला लीग का मैच एकतरफा रहा जिसमें शांति फाउंडेशन ने चौक स्टेडियम गर्ल्स ट्रेनीज को 4-0 से मात दी। शांति फाउंडेशन की लड़कियों ने शुरू से ही तेज खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया। टीम से श्रेया सिंह ने 11वें और 18वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल दागे। इसके एक मिनट बाद ही कैलाश यादव ने गोल किया। वहीं 35वें मिनट में जूली भाारद्वाज के गोल से शांति फाउंडेशन ने 4-0 से बढ़त बना ली। मैच के चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। अंत में शांति फाउंडेशन ने 4-0 से जीत दर्ज की।
मैच में दोनों ही टीमों के आक्रमण और डिफेंस ने जानदार खेल दिखाया जिसके चलते पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। वहीं चौथे क्वार्टर में जीत-हार का फैसला हुआ और सभी गोल पेनाल्टी कार्नर से हुए। इसमें स्पोर्ट्स हास्टल से संदीप पाठक ने 49वें मिनट में गोल दागा जिसके जवाब में एसएसबी से नवीन कुमार ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। हालांकि अगले ही मिनट पंकज यादव ने गोल करते हएु स्पोर्ट्स हास्टल की बढ़त 2-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। दूसरे मैच में इस्लामिया काॅलेज ने नेशनल काॅलेज को 2-1 से हराया। इस मैच में भी सभी गोल पेनाल्टी कार्नर से हुए। इस्लामिया काॅलेज से शहाफत अली ने 25वें और किशन यादव ने 43वें मिनट में गोल किए। नेशनल काॅलेज से शाहरूख अली ने 40वें मिनट में गोल किया।
महिला लीगः शांति फाउंडेशन की 4-0 से एकतरफा जीत
वहीं महिला लीग का मैच एकतरफा रहा जिसमें शांति फाउंडेशन ने चौक स्टेडियम गर्ल्स ट्रेनीज को 4-0 से मात दी। शांति फाउंडेशन की लड़कियों ने शुरू से ही तेज खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया। टीम से श्रेया सिंह ने 11वें और 18वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल दागे। इसके एक मिनट बाद ही कैलाश यादव ने गोल किया। वहीं 35वें मिनट में जूली भाारद्वाज के गोल से शांति फाउंडेशन ने 4-0 से बढ़त बना ली। मैच के चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। अंत में शांति फाउंडेशन ने 4-0 से जीत दर्ज की।