आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक के पीछे जा घुसी कार, दो की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया जिसमें बिहार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 192 पर फगुहा भट्टा के पास रविवार सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बिहार प्रांत के मटिया निवासी राजन गिरी पुत्र मास्टर गिरी और बनियापुर निवासी अमित कुमार पुत्र राम नारायण प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि कार सवार बिहार के ही भगवानपुर निवासी साधू यादव पुत्र भरतराज, मदारपुर निवासी आशिक अली पुत्र रोजउद्दीन व मटिया निवासी ताहिर पुत्र हाशमी बुरी तरह घायल हो गए।
बताया गया कि यह लोग बैगनआर कार में सवार होकर बिहार से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह लोग एक्सप्रेस-वे पर फगुहा भट्ट के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे ट्रक में उनकी कार घुस गई।
हादसा होते यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस की मदद से उन्होंने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जबकि दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।