नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kahmir) के कई वनों में भयंकर आग (Jungle Fire) लग गई है। जी हाँ, बीती देर रात नियाका, पंजग्रेन और घींर मुगलन वन क्षेत्रों में भीषण आग लगी है।
वहीं जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं राजौरी जिले के झलास के जंगल में भी कल से आग लगी हुई है। हालाँकि दमकल विभाग का कहना है कि इस जंगलों में लगी आग से अब तक लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है।
पता हूँ कि जम्मू कश्मीर केकटरा के पास जंगलों में भी बीते तीन दिनों से आग लगी हुई है। वहीं यहाँ के जंगलों में भी आग बुझाने का काम लगातार जारी है। यहां के जंगलों की आग बुझाने के लिए यहाँ अग्निशमन दल की 6 टीमें लगी हुई हैं।