उत्तर प्रदेशराज्य

हापुड़ में पैसे दोगुने करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

हापुड़ः जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में 18 माह में रकम दोगुनी का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगने के आरोपित दंपति सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दंपति के पास से एक फाॅर्चूनर कार, दो लैपटॉप, छह स्मार्टफोन और 7 लाख 8 हजार 520 रुपये बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में अशोक चैहान ने अपनी पत्नी एवं अन्य साथियों के साथ निफ्टेक ग्लोबल एंड चिट-फंड कंपनी का संचालन शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने लोगों को उनके द्वारा चिट-फंड कंपनी में जमा की गई राशि को 18 माह में दोगुना कर लौटाने का लालच दिया। इस प्रकार उन्होंने मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये जमा करा लिए। इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गए। खुद के ठगे जाने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।

थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय सर्विलांस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को निफ्टेक ग्लोबल कम्पनी के पांच आरोपितों को ग्राम सिकन्दरपुर के निकट दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस ने एक फाॅर्चूनर कार, 7 लाख 8 हजार 520 रुपये नकद, दो लैपटॉप और छह स्मार्टफोन सहित कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर अपने नाम निफ्टेक गलोबल कम्पनी के निदेशक और ग्राम चांदनेर निवासी अशोक कुमार, धर्मपाल एवं सुषमा, ग्राम चांदनेर निवासी सुनीता और जनपद बुलन्दशहर के ग्राम नरसैना निवासी अशोक पुत्र चन्द्रपाल बताए हैं।

उन्होंने बताया कि कम्पनी के निदेशकों के विरुद्ध थाना बहादुरगढ़ और जनपद बुलन्दशहर के थाना स्याना तथा नरसैना में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। थाना बहादुरगढ़ में दर्ज मुकदमों में कम्पनी के निदेशकों अशोक एवं धर्मपाल पुत्र रघुवीर, सुषमा पत्नी धर्मपाल, अशोक पुत्र चन्द्रपाल और सुनीता पत्नी अशोक पर न्यायालय के आदेश के अनुसार कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उच्चाधिकारियों द्वारा अशोक, धर्मपाल पुत्र रघुवीर और अशोक पुत्र चन्द्रपाल पर 50-50 हजार रुपये तथा सुषमा पत्नी धर्मपाल एवं सुनीता पत्नी अशोक की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button