जीवनशैली

Flipkart Apple Week: iPhone 8 plus पर मिल रहा 24 हजार का डिस्काउंट

ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट एकबार फिर कस्टमर्स के लिए ऐपल वीक लेकर हाजिर है. 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आईफोन के मॉडल्स, ऐपल लैपटॉप, आईपैड और वॉच पर छूट दी जा रही है. इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस खरीद पर 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.Flipkart Apple Week: iPhone 8 plus पर मिल रहा 24 हजार का डिस्काउंट

iPhoneX

ऐपल आईफोन के सबसे लेटेस्ट मॉडल आईफोन X (64GB) को इस सेल में महज 79,000 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 89,000 रुपये है. इसके 256 जीबी मॉडल को 94,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी आमतौर पर कीमत 1,02,000 रुपये है. ICICI ब्रैंड के क्रेडिट कार्ड यूजर इसे ईएमआई पर खरीद कर 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus

iPhone 8 के 64जीबी वेरिएंट को आप 54,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली कीमत 63,999 रुपए है.
वहीं बात करें ड्यूल कैमरा से लैस iPhone 8 Plus (64जीबी) की तो इसे आप महज 39,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. (8,000 ICICI क्रेडिट कार्ड कैशबैक और एक्सचेंज ऑफ़र्स पर 16,000 रुपये) जबकि इसकी असली कीमत  64,999 रुपये है.

iPhone 7 और iPhone 7 Plus
आईफोन 7 (32GB) को इस सेल में 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं इसके 128GB मॉडल को 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इनकी बाजार में कीमत 52,370 रुपये और 61,560 रुपये है. आईफोन 7 प्लस (32GB) की कीमत सेल में 57,794 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं इसका 128 जीबी मॉडल 65,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इनकी बाजार में कीमत 62,840 रुपये और 72,060 रुपये है. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 4,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है.

iPhone 6s और iPhone 6s Plus

आईफोन 6s को ऐपल वीक में 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल की कीमत 42,900 रुपये बाजार में रही है. आईफोन 6s प्लस को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कंपनी का तीन साल पुराना मॉडल हैं. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है.

 
 
 

Related Articles

Back to top button