उप्र में आईपीएस अफसरों का तबादला, डीके ठाकुर बने लखनऊ के नये पुलिस कमिश्नर
लखनऊ: राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात चार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के अलावा प्रतीक्षारत दो आईपीएस अफसर भी शामिल है।
पुलिस मुख्यालाय से जारी सूचना के मुताबिक, जिन चार आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, उसमें सबसे पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय है। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, एटीसी सीतापुर भेजा गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस लखनऊ से डीके ठाकुर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया गया है। इनके अलावा प्रतीक्षारत रहे जीके गोस्वामी पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ और राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) पुलिस मुख्यायलय भेजा गया है।
यह भी पढ़े: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
शासन के तत्काल चार्ज लिए जाने के आदेश पर आईपीएस डीके ठाकुर ने रात में ही पुलिस कमिश्नर के पद का ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को हटाये जाने के पीछे बंथरा शराब कांड से भी जोड़ा जा रहा है।
https://youtu.be/fxoWxL1d0ZQ
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।