ऑटोमोबाइल

Hyundai Creta ने इस लॉकडाउन में भी हासिल किया 20,000 बुकिंग्स का आंकड़ा

ऑटो डेस्क: नई Hyundai Creta भारतीय बाजार में कंपनी के लिए इस साल का काफी महत्वपूर्ण लॉन्च था और लॉन्च से पहले ऑटो एक्सपो के दौरान से इस गाड़ी की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा है। लॉन्च से पहले ही Hyundai ने दूसरी जनरेशन Creta की 14,000 प्री-बुकिंग्स हासिल कर ली थी और अब कंपनी को इसकी लगभग 20,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है, जो कि 17.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

2020 Hyundai Creta भारत में 14 वेरिएंट्स और 5 ट्रिम लेवेल्स E, EX, S, SX और SX(O) और तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया है जो 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया है जो 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आता है। वहीं, कुल बुकिंग्स में से करीब 12 फीसद टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स और BS6 डीजल वेरिएंट्स की 55 फीसद हिस्सेदारी है।

नई 2020 Hyundai Creta में नया फेस के साथ एक 3D कास्कैडिंग ग्रिल दी है जिसपर बड़े LED हेडलैंप्स के साथ नया स्पिल्ट LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिया है। बंपर भी नया है और यह एसयूवी अब फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ आती है। इसमें 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी और रियर में LED टेललाइट्स देखने को मिलती है, जो कि हेडलैंप डिजाइन से मैच खाती है।

इंटीरियर की बात करें तो नई Creta में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इन-कार कंट्रोल्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें एक नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है। इसके अलावा इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी शामिल किया गया है। नई जनरेशन क्रेट में कंपनी ने ब्लूलिंग टेक के साथ 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी शामिल किए हैं। इसके साथ ही इसमें स्मार्टवॉच एप की कनेक्टिविटी, पैनोरामिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रकि पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक रियर व्यू मॉनिटर दिया है।

Related Articles

Back to top button