राष्ट्रीय

Income Tax भरने का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सभी दफ्तर आज दिन भर खुले रहेंगे| शनिवार यानि 5 अगस्त को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन है| इसलिए यह व्यवस्था की गई है| जिन्होंने अब तक अपना Income Tax Return फाइल नहीं किया है उनके लिए आज अंतिम मौका है|आज शाम तक अपने नजदीकी इनकम टैक्स आफिस में जाकर ITR फािल की जा सकती है| ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी जो कि बढ़ाकर 5 अगस्त की गई है| आम तौर पर शनिवार को अनेक सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है, लेकिन ITR फाइल करने का अंतिम दिन होने के कारण सरकार ने शनिवार को दफ्तर खोले रखने का आदेश दिया है| CBDT ने इस संबंध में अपने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिया है|

वैसे ITR करने का 31 जुलाई को आखिरी दिन था, लेकिन सरकार ने यह अवधि बढ़ा दी थी| सरकार ने रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 5 अगस्त कर दी थी| इससे पहले कहा जा रहा था कि यह तारीख नहीं बढ़ेगी|31 जुलाई को आयकर भरने का अंतिम दिन था लेकिन लोगों को ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने में कई दिक्कतें आई| बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों में ITR भरने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|ऑनलाइन ITR फाइल करने वालों को आयकर विभाग के सर्वर के ‘ओवरलोड’ हो जाने से दिक्कतें हुईं| यही कारण है कि अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई|

Related Articles

Back to top button