स्पोर्ट्स

भारतीय स्पिनर कुलदीप का 25वां बर्थडे आज, जानें उनके रिकार्ड्स के बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क : आज यानि 14 दिसम्बर को भारतीय स्पिनर चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुलदीप ने अभी तक 88 इंटरनेशनल मैच में 68 विकेट लिए है और वो वनडे में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने है और इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.

कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. कुलदीप यादव ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं और एकमात्र स्पिनर हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत से 5 विकेट लिए है.

कुलदीप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं. कुलदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका स्पिनर इमरान ताहिर और श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने ये कमाल दिखा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलदीप यादव पहले बाएं हाथ स्पिन गेंदबाज भी है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पैदा हुए कुलदीप ने 25 मार्च 2017 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव ने डेब्यू किया था.

आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप-2015 में कुलदीप ने हैट्रिक विकेट ली थी जिसके बाद उनको 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कदम रखने का अवसर मिला. वही वनडे में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 25 रन देकर हुए 6 विकेट झटके थे, जो उनका बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. कुलदीप करियर के शुरूआती टाइम में तेज गेंदबाजी करते थे और शुरूआती कोच कपिल पांडे ने उनकी तेज गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें स्पिन गेंदबाजी के लिए कहा जो काफी बेहतर रहा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button