टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

KCR की बेटी की BJP सांसद को धमकी बोलीं- बीच चौराहे पर मारूंगी चप्पल से, जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली. तेलंगाना (Telangana) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के CM के.चंद्रशेखर राव (K.Chandrashekhar Rao) की बेटी और TRS MLC के. कविता (Kavita) ने अब BJP सांसद अरविंद धर्मपुरी (Arvind Dharmpuri) पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल उन्होंने BJP सांसद को सरेबाजार बीच चौराहे पर चप्पलों से मारने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक कविता ने कहा कि, अरविंद गंदगी की तरह हैं। हम उन पर पत्थर बिलकुल नहीं फेंकते। वह निहायती छिछोरे किस्म के व्यक्ति हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा व्यक्ति BJP में है। अगर वे इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे, तो मैं आपको निजामाबाद के चौराहे पर चप्पलों से पीटूंगी। हम चुप नहीं बैठेंगे।” वहीं सांसद अरविंद ने इस बाबत हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अरविंद पर मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में एक बड़ी ही अश्लील टिप्पणी करने का बड़ा आरोप लगा था। जिसके बाद बीते शुक्रवार को BJP नेता के हैदराबाद स्थित घर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की। घर की खिड़की और फर्नीचर भी लोगों ने तोड़फोड़ डाले। सांसद के खिलाफ नारेबाजी की गयी और उनके पुतले भी यहां फूंका गया। गनीमत रही कि, हमले के वक्त सांसद घर पर मौजूद नहीं थे।

हमले के बाद BJP नेता ने कहा कि, “आज TRS के कुछ गुंडों ने मेरे आवास पर हमला किया, तोड़फोड़ की है। उन्होंने मेरी बूढी मां को भी आतंकित किया और घर पर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि, जल्द ही वह दिन भी आएगा और जब तुम्हारे अधिकारी भी यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। हम तुम्हारे पिता (KCR) को चप्पल से मारेंगे और उनकी पार्टी की महिला शाखा उनकी फिर देखभाल करेंगी।” इस दौरान उन्होंने कविता को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी थी ।

हालांकि कविता इस पहले भी अपने कथनों के चलते विवादों में रह चुकी हैं। साल 2014 में उन्होंने कहा था कि, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना भारत के हिस्सा बिलकुल भी नहीं हैं। उनके अनुसार, आजादी मिलने के बाद इन जगहों भारत ने जबरन अधिकार जमाया था और इसे अपने क्षेत्र में मिला लिया था। कविता के इस बेतुके बयान पर कांग्रेस ने गंभीर आपत्‍ति दर्ज कराई थी। इसके बाद उनपर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button