शारदा नदी में डूबा किशोर, मां की बरसी पर क्रियाकर्म के लिए गया था
पीलीभीत (विकास सिंह) : जनपद के कलीनगर क्षेत्र के गांव नौजलिया का एक किशोर शारदा नदी की तेज धारा में डूब गया। दरअसल नौजलिया गांव निवासी किशोर सुशांत वैध पुत्र समरेश वैध के मां का पिछले वर्ष बीमारी के कारण निधन हो गया था जिसका आज ही बरसी था इसी कारण किशोर अपने बड़े भाई प्रशांत के साथ शारदा नदी किनारे कलश में पानी भरने गया था।
इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में समा गया और शारदा की तेज धारा, लहर व दलदली होने के कारण वह पानी में कहीं लापता हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुआ तो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के चौकी में सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व सीमा सुरक्षा बल की टीमें शारदा नदी किनारे घटनास्थल पर पहुंच गई व एसएसबी के वाटर रेस्क्यू टीम द्वारा लापता किशोर को ढूंढने का प्रयास जारी है खबर लिखे जाने तक किशोर का कोई पता नहीं लग पाया है।