नारायणपुर में नक्सली हमला, DRG हेड कांस्टेबल शहीद
नारायणपुर: बस्तर में बौखलाए नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले पुलिस टीम पर हमला कर दिया, इस हमले में DRG का एक जवान शहीद हो गया। वही नक्सलियों के इस मुठभेड़ की जानकारी के बाद नारायणपुर से बैकअप टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। मौके पर अभी भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी हैं, जिसमेें जवानों के द्वारा नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर पुलिस को इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ इलाके में तुलार गुफा के पास भारी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होेने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि जवान जब गुफा की तरफ पहुंच ही रहे थे तभी यहां मौजूद नक्सलियों ने उन पर एकाएक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग करते हुए मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा हैं।
दोनों तरफ से हुए गोलीबारी के दौरान डीआरजी में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ सालिक राम की गोली लगने से मौत हो गयी। नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुआ सालिक राम मूलतः कांकेर जिले का रहने वाला था। बस्तर आई.जी. सुंदरराज पी. ने नक्सली हमले में जवान की शहादत की पुष्टि की हैं, उन्होने बताया कि सुबह पुलिस पार्टी नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित तुलार गुफा की तरफ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी। जहां मुठभेड़ होने के दौरान DRG के हेड कांस्टेबल सालिक राम की शहादत हुई हैं। आई.जी. सुंदरराज पी.ने बताया नक्सली और जवानों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है, जवानों की मदद के लिए नारायणपुर से बैैकअप टीम रवाना किया गया हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री का दौरा
बता दें कि आज बस्तर में केन्द्रीर राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय का भी बस्तर में दौरा है। वे बीजापुर पहुंचे हैं। ऐसे में बस्तर संभाग के ही नारायणपुर में नक्सली वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ सकती है। केन्द्रीय मंत्री के अलावा राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी बस्तर दौरे पर हैं।