BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा पांच लाख के पार

नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 19,906 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा सवा पांच लाख के पार हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 19,906 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 410 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,832 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,09,713 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,03,051 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,368 मामले दर्ज किये गये और 167 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,273 हो गयी है। राज्य में 84,245 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 2,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,188 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 66 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,558 हो गयी। राजधानी में 49301 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button