टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

नॉर्थईस्ट को भी वंदे भारत की सौगात, आज पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) की सौगात मिल चुकी है। अब पूर्वोत्तर राज्य (northeastern state) को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वंदे भारत ट्रेन असम में गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। बता दें कि नॉर्थईस्ट में यह पहली वंदे भारत ट्रेन (first Vande Bharat train in Northeast) है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। लंबी दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी। गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने से, यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। रेलवे नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलाएगी। यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच कुल 410 किलोमीटर के बीच की दूरी को तय करेगी। इस दौरान न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए वंदे भारत गुवाहाटी पहुंचेगी।

पीएम मोदी ने रविवार देर रत को ट्वीट कर कहा कि 29 मई को दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऊंगा, जिसका मुझे खुशी हो रही है। यह अत्याधुनिक ट्रेन गति, आराम और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को समृद्ध करेगा।

Related Articles

Back to top button