स्पोर्ट्स

पुलिस ने 33 लोगो को किया गिरफ्तार, पैसे सहित ये चीजें हुई बरामद

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान पुणे के इस मैच के लिये सट्टेबाजी की गयी थी. पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने सट्टेबाजी में संलिप्त 33 बुकी गिरफ्तार किये है.

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की कुछ लोग एमसीए स्टेडियम के पास ऊंची पहाड़ियों में छिपकर दूरबीन और उच्च क्षमता के कैमरों से मैच देखते हुए सट्टेबाजी कर रहे हैं.

खबर मिलते ही अधिकारियों ने फौरन तीन अलग-अलग टुकड़ियों में फोर्स तैयार करके पहाड़ी के तीन जगहों पर छापा मारा. जहां छिपे हुए सट्टेबाज पकड़े गये.

ये भी पढ़े : राहुल पर भारी बेयरस्टो की पारी, इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता दूसरा वनडे

पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश की माने तो, पकड़े गये 33 आरोपियों में से पांच मध्य प्रदेश, 13 हरियाणा, 11 महाराष्ट्र, राजस्थान से दो, गोवा से एक और एक आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 45 लाख नकद, 74 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, आठ एचडी कैमरा, दूरबीन और विदेशी करेंसी भी बरामद किये गये है.

इस दौरान पुलिस पर आरोपियों ने हमला भी किया, लेकिन पुलिस की सूझ बुझ और मुस्तैदी के आगे अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाये. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री नही है.

हालांकि कुछ दर्शक स्टेडियम के पास की ऐतिहासिक घोरड़ेश्वर पहाड़ी से भी मैच देखते हुए दिखाई दिये थे. सचिन के बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम भी आये थे.

पूरे शरीर और चेहरे पर तिरंगा पोतवाकर वो हर मैच में तेंदुलकर का समर्थन करने पहुंचते थे. अपने पसंदीदा क्रिकेटर के रिटायरमेंट लेने के बाद वो देश-विदेश में खेले जाने वाले भारतीय टीम के हर मैच में स्टेडियम पहुंचते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button