राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय ओलंपिक दल के साथ इस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे रूबरू

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओलंपिक दल से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चाय पर चर्चा करेंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा आधिकारिक बयान में दी गयी. टोक्यो से लौटने के बाद भारतीय प्लेयर्स का दिल्ली के अशोका होटल में सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया सहित भारत का ओलंपिक दल सोमवार को ही टोक्यो से स्वेदश आ गया है और एयरपोर्ट पर सभी प्लेयर्स का जोरदार स्वागत हुआ और फैन्स ने भारत माता की जय के नारे लगाए. भारत के लिए ओलंपिक काफी यादगार रहा और देश ने पहली बार 7 मेडल जीते.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय प्लेयर्स सम्मानित, खेल मंत्री ने कही ये बात

हाल में खत्म हुए ओलंपिक में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने एक गोल्ड समेत सात पदक जीते. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति 14 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे.

Related Articles

Back to top button