राष्ट्रीय

राहुल गांधी को मिला नया पासपोर्ट, आज जाएंगे अमेरिका

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रविवार को नया पासपोर्ट मिल गया। स्थानीय अदालत के अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किए जाने के दो दिन बाद गांधी को सामान्य पासपोर्ट जारी किया है, जो तीन साल तक वैध रहेगा। राहुल सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल ने राजनयिक पासपोर्ट लौटा दिया था। उन्होंने कोर्ट से 10 वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी कराने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन साल के लिए ही जारी किया था।

दरअसल, राहुल गांधी को सांसद के तौर पर अयोग्य करार दे दिया गया था। मानहानि केस में गुजरात कोर्ट ने उन्हें दोषी मानकर दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें सांसद के तौर पर अयोग्य करार दे दिया गया था और उनकी सांसदी रद्द कर दी गई थी।

सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद वह वॉशिंगटन डीसी में सांसदों और थिंक टैंक्स के साथ बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय-अमेरिकी लोगों को भी संबोधित कर सकते हैं। उनकी यात्रा 4 जून को न्यूयॉर्क में खत्म होगी, जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे। ये बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी।

Related Articles

Back to top button