उत्तराखंडराज्य

नैनीताल में बारिश का कहर, अब तक 13 शव बरामद, यहां 7 लोगों के दबे होने की आशंका

नैनीताल : जिले के आपदा प्रभावित इलाक़ो से अब तक 13 शव रिकवर कर लिए गये हैं। मृतकों में तीन लोग बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं जिनका पोस्टमार्टम कर शवों को दिल्ली से बिहार भेजा जा रहा है। ओखलकांडा में 7 लोगो के दबे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिले में अलग अलग जगहों पर रेस्क्यू टीम को लगाया गया है, जिले में कई जगह बिजली और पेयजल आपूर्ति भी ठप है।

जिलाधिकारी के मुताबिक अब तक जिले में करीब 35 करोड़ का नुकसान का आंकलन किया गया है। आपदा पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है, राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया है। जिले में 10 पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है, डोगरा रेजीमेंट के 100 जवान आपदा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक अब हालात सामान्य हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button