अन्तर्राष्ट्रीय

कोलंबिया में फुटबॉल मैदान पर हुए ताबड़तोड़ ड्रोन हमले, नाबालिग सहित 10 लोगों की दर्दनाक मौत

बोगोटा: दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया के काउका विभाग में एक फुटबॉल मैदान पर मंगलवार रात हुए ड्रोन हमले में एक नाबालिग सहित 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। काउका में आर्मी स्पेसिफिक कमांड के प्रमुख जनरल फेडेरिको मेजिया के अनुसार, यह हमला अर्गेलिया शहर के एल प्लैटेडो जिले में कोलंबिया विद्रोही समूह के निष्क्रिय हो चुके क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के असंतुष्टों द्वारा किया गया।

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि मैदान पर हमले से पहले, जहां बच्चे खेल रहे थे, विस्फोटकों से लैस ड्रोन द्वारा सेना पर 13 हमले हुए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9:00 बजे, फुटबॉल मैदान के पश्चिमी हिस्से में एक घर से भेजे गए आखिरी ड्रोन द्वारा मैदान पर एक विस्फोटक उपकरण गिराया गया, जिससे अज्ञात संख्या में लोग प्रभावित हुए और नाबालिग की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई। जनरल मेजिया ने कहा कि ये हमले गुरिल्ला विरोधी सैन्य अभियानों के जवाब में किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button