उत्तराखंड

राठ महाविद्यालय पैठाणी की वार्षिक पत्रिका राठ गौरव का विमोचन

पैठाणी: राठ महाविद्यालय पैठाणी की वार्षिक पत्रिका “राठ गौरव” का आज यहां एक सादे समारोह में विमोचन किया गया. महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक दौलत राम पोखरियाल थे तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार नेगी ने की. प्रातः 11:00 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में प्रबंधक दौलत राम पोखरियाल ने कहा कि पत्रिका निश्चित रूप बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, उन्होंने गुरु की महिमा को रेखांकित करते हुये कहा कि गुरु का मार्गदर्शन शिष्य के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि यह पत्रिका आपके सृजनशीलता को विकसित करेगी, और आपको नई ऊंचाई प्रदान करेगी. महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवेश कुमार मिश्रा ने कहा पत्रिका छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायता प्रदान करेगी, बल्कि वह एक बेहतर नागरिक बनने में भी सहयोग करेगी.

पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. राजीव दुबे ने पत्रिका के निर्माण में सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने पत्रिका को सभी सहयोग का विस्तार बताया. सम्पादक अरविंद कुमार ने छात्र – छात्राओं को लेखन के सम्बंध में कहा कि उन्हें उन्हीं विषयों पर लिखना चाहिए जिनमे उनकी रुचि विशेष हो, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य व पत्रिका के संरक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा कि विद्यार्थियो को अपने विचार और चिंतन को परिष्कृत करने के लिए महाविद्यालय पत्रिका के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, उन्होंने कहा कि सम्पादक मंडल सभी सृजनात्मक लेखों और रचनाओं को तवज्जो दी है. डॉ. नेगी ने पत्रिका को बेहतर मंच कहा. कोविड-19 प्रोटोकोल के चलते समारोह को अत्यंत सादगी से मनाया गया. पत्रिका के विमोचन के अवसर पर डॉ. लक्ष्मी नौटियाल डॉ. वंदना सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. श्याम मोहन सिंह, डॉ. राम सिंह नेगी, क्रांति नौटियाल, तथा डॉ. देव कृष्ण थपलियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. लगभग एक घंटे चले इस सादे कार्यक्रम के समापन के पर इस (वार्षिक) पत्रिका का वितरण सभी छात्र- छात्राओं , अतिथियों व प्राध्यापकों में किया गया.

Related Articles

Back to top button