BREAKING NEWSLucknow News लखनऊState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेश

उन्नाव प्रशासन की सखी योजना ने जीता जनपद वासियों का दिल

उन्नाव: कोरोना लॉक डाउन से आम आदमी रोजमर्रा कि कि आवश्कताओ कि आपूर्ति के लिए परेशान हैं। एक तरफ रोजागार हार ठप रहने से आमदनी बंद तो दूसरी तरफ लॉक डाउन में घरेलू सामग्रीयो कि आपूर्की का झंझट, इन आपात स्थितियों में उन्नाव जिला प्रशासन कि आम लोगो को सहायता कि दृष्टि से चलायी गयी सखी योजना पूरे जिले में लोकप्रिय हो रही हैं। जिसके तहत हर वर्ग कि महिलाओ को घर बैठे घरेलू सामग्री प्रशासन कि मदद से उनके घर पर ही पहुँचाई जा रही हैं।

किसी भी शासन की नीतियों का मूल्यांकन इस बात से किया जाना चाहिए की उस नीतियों मै लैंगिक सरोकार और समाज के सबसे संवेदनशील तबके के साथ कितना जुड़ाव है इस संदर्भ मै उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार सहित समस्त उन्नाव प्रशासन बधाई का पात्र है। अपनी सखी योजना के माध्यम से महिलाओं कि सभी आवश्यकताओं जिसमें सैनिटरी पैड आदि भी शामिल है को घर-घर पहुंचाने के कार्य में जुटा उन्नाव प्रशासन रमज़ान के पवित्र महीने में हॉट स्पॉट एरिया तक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवा रहा है। इस सखी योजना कि खास बात यह भी हैं कि इसमें काम करने वाली सभी सदस्य महिला हैं। दो महिलाओं कि जरूरत को भलिभॉति समझती हैं।

Related Articles

Back to top button