जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी
नई दिल्लीः भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के यहां कुमारसामी कामराज मार्ग स्थित आवास पर भारी सुरक्षा के बीच कई वीवीआईपी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत (63), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई।
जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के परिवार में उनकी दो बेटियां कृतिका और तारिणी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद, भारतीय सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने बुधवार शाम जनरल रावत के आवास का दौरा किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार भी शोक संतप्त परिवार से मिले और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।
जनरल रावत के आवास और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, कुछ गिने-चुने लोगों को ही घर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। रावत का परिवार चार पीढ़ियों से भारतीय सेना की सेवा कर रहा है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की थी और लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे।
उनकी पत्नी, मधुलिका, आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं। यह एसोसिएशन सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों के कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने वाले सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में से एक है। मधुलिका ने सेना की विधवाओं, विकलांग बच्चों, कैंसर रोगियों और सेना के जवानों के आश्रितों के कल्याण के लिए काम किया था।